जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-बुधवार शाम को अपने अल्प प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय में मप्र आदिवासी विकास परिषद की बैठक व सम्मान समारोह में शामिल हुए….इस दौरान बैठक व सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उमंग सिंघार ने ऐसा बयान दे दिया कि जो आगामी समय मे राजनैतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बिंदु बन सकता है…दरअसल उमंग सिंघार ने आदिवासी समाज को एकजुट रहने की बात कहते हुए कहा कि “किसी समाज को सम्मान देना बुरी बात नही,बहुत सालों पहले जो वर्ण व्यवस्था बनाई गई उसमे क्या स्थिति रही,क्या मनुवाद रहा ये आप सब जानते हैं..हम प्रकृति पूजक हैं और मैं तो कहता हूँ गर्व से कहो हम आदिवासी हैं,हम हिन्दू नही हैं,ये बात मैं कई सालों से कह रहा और वो सबरी थी जिसने राम को जूठे बैर खिलाये थे वो भी आदिवासी ही थी।
जिला कांग्रेस कार्यालय में आदिवासी विकास परिषद की बैठक व सम्मान समारोह में शामिल होने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि आदिवासी विकास परिषद समाज से संवाद का एक जरिया है,छिन्दवाड़ा में ये बेहतर काम कर रहा है,इसमें कोई राजनीति नही है….इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमान के एमपीसीए के अध्यक्ष बनने के सवाल पर उमंग सिंघार ने कहा कि बड़े लोगों ने हर संस्था को अपनी बपौती बना लिया है,निष्पक्ष रूप से चुनाव हो तो कई चीज़ें होती हैं जैसे वहां अमित शाह के लड़के बैठे हुए हैं,खेल में राजनीति नही होनी चाहिए ये सभी राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए,राजनैतिक क्षेत्र में लड़ो,खेल के मैदान में क्यों कब्जा कर रहे हो…इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों सहित छिन्दवाड़ा में भी आदिवासियों की जमीन कन्वर्ट के सवाल पर उमंग सिंघार ने कहा कि हम लगातार इस मुद्दे को सड़क व सदन में उठा रहे हैं लेकिन सरकार इस पर चर्चा करना नही चाहती,सरकार आदिवासियों की जमीन छीनना चाहती है इसके अलावा बीते दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर हुए हमले को लेकर उमंग सिंघार ने कहा कि ये सरकार निरंकुश हो चुकी है,ये किसी को कुछ नही समझती,क्या अब भाजपा के लोग इस प्रकार की राजनीति चाहते हैं प्रदेश में,ये सरासर गुंडागर्दी है लेकिन कांग्रेस डटकर इसका सामना करेगी।




