सांसद की राज्यपाल से मुलाकात

जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:- सांसद बंटी विवेक साहू ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की,सांसद ने राज्यपाल से राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय छिन्दवाडा में अधोसंरचना विकास एवं भवन निर्माण के लिये स्वीकृत राशि का बजट आवंटन कराने का अनुरोध किया।सांसद ने राज्यपाल को अवगत कराया कि छिन्दवाड़ा में वर्ष 2019 में विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी।बाद में इसका नामकरण जनजाति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा शंकरशाह के नाम पर कर दिया गया था।
वर्तमान में विश्वविद्यालय शा.स्व.महाविद्यालय के ग्रंथालय भवन में संचालित हो रहा है जो कि विश्वविद्यालय संचालन के लिये अनुपयुक्त है।
विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन,आडिटोरियम,कार्यालय, आवास,पुस्तकालय भवन इत्यादि नहीं हैं।
विश्वविद्यालय के अधोसंरचना विकास के लिये मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा डी.पी.आर.के अनुसार 486.45 करोड़ की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई थी। विश्वविद्यालय के लिये 120 एकड भूमि आवंटित की जा चुकी है। लोक निर्माण विभाग द्वारा निविदा भी आमंत्रित की जा चुकी थी किन्तु बजट आवंटन के अभाव में निविदा निरस्त की जा चुकी है।
इस विश्वविद्यालय का कार्यक्षेत्र चार जिले छिन्दवाड़ा,सिवनी, बालाघाट,पान्ढुर्ना है जिसमें बहुसंख्यक जनजाति समाज निवास करता है। सांसद ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि विश्वविद्यालय भवन निर्माण एवं अधोसंरचना विकास के लिये राशि आवंटित कराने ताकि भवन एवं अधोसरंचना विकास के लंवित कार्य प्रारंभ हो सकें।

सांसद की मुख्यमंत्री से मुलाकात

जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:- सांसद बंटी विवेक साहू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात की और छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की, सांसद ने मुख्यमंत्री से जिले में उद्योगों की स्थापना के लिए आवश्यकतानुसार भूमि उपलब्ध कराने और उन क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास जिसमें बिजली,पानी सड़क संचार जैसी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की।
सांसद ने मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन के लिए बजट में स्वीकृत राशि का आवंटन देने का अनुरोध किया,सांसद ने जिले में मुख्यमंत्री से खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत खेल अधोसंरचना निर्माण,फुटवाल अकादमी की स्थापना की भी मांग की। सांसद ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि छिन्दवाडा जिले के ग्राम ईमलीखेड़ा जिला छिन्दवाड़ा में पटवारी हल्का नंबर 15 बं.नं-07 खसरा नंबर 65/2 रकबा 20 एकड की भूमि में फुटबाल अकादमी निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर संचालक, खेल और युवा कल्याण विभाग,भोपाल को प्रेषित किया जा चुका है। इसभूमि पर खेलो इण्डिया योजनान्तर्गत विभिन्न खेलों की अधोसंरचना निर्माण के अर्न्तगत एथलेटिक्स ट्रेक एण्डफिल, फुटबाल ग्राउण्ड,एस्ट्रोटर्फ हाकी का मैदान,बाउण्ड्रीवाल, कर्मचारियों के अवास निर्माण एवं कमर्शियल कक्षों काे तैयार कराने का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।
सांसद ने सतपुड़ा विधि महाविद्यालय छिन्दवाड़ा में एल.एल. एम. कोर्स प्रारंभ कराने,छिन्दवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस छिन्दवाड़ा एवं जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा में स्थापित लिफ्ट एवं सब-स्टेशन 33/ 04 का वार्षिक मरम्मत तथा संस्था में आउटसोर्स से रखे जाने वाले स्टाफ की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की,ग्राम पंचायत टेमरू जनपद पंचायत जुन्नारदेव जिला छिन्दवाड़ा में सोनभद्रा नदी पर पुलिया निर्माण की मांग की।सांसद ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी को अवगत कराया कि ग्रामीण अंचल कूकरपानी जुन्नारदेव का प्रवास कर रात्रि विश्राम भी किया गया था। इस प्रवास में मुझे छात्रों एवं उनके पालकों द्वारा अनुरोध किया गया था कि ग्रामवासियों एवं छोटे-छोटे बच्चों को सोनभद्रा नदी को पार करके आना-जाना पड़ता एवं नदी में पानी होने की वजह से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।बच्चों एवं ग्रामवासियों के साथ में 1 कि.मी. पैदल चलकर नदी पार किया और देखा कि वहॉं की स्थिति बहुत खराब है। मैं स्वंय घुटनों तक पानी में चल कर गया।
सांसद ने मुख्यमंत्री से कहा कि नदी पर पुलिया निर्माण की अति आवश्यकता है और ग्राम पंचायत टेमरू की सोनभद्रा नदी पर शीघ्र पुलिया निर्माण कराने का अनुरोध किया।
पॉलीटेकनिक विद्यालय खिरसाडोह जिला छिन्दवाड़ा को इंजीनियरिंग कालेज में उन्नयन कराने,पेंच नेशनल पार्क के जमतरा गेट के कोर क्षेत्र में छेड़िया घाट में स्थित पेंच नदी पर प्रस्तावित पुल निर्माण स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया।

सांसद की खेल मंत्री से मुलाकात

जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-
छिन्दवाडा जिले में खेलो इण्डिया योजनान्तर्गत खेल अधोसंरचना निर्माण,फुटवाल अकादमी की स्थापना के संबंध में सांसद बंटी विवेक साहू खेल मंत्री विश्वास सारंग से मिले,सांसद ने मंत्री को अवगत कराया कि छिन्दवाडा जिले के ग्राम ईमलीखेड़ा जिला छिन्दवाड़ा में पटवारी हल्का नंबर 15 बं.नं-07 खसरा नंबर 65/2 रकबा 20 एकड की भूमि में फुटबाल अकादमी निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर संचालक,खेल और युवा कल्याण विभाग,भोपाल को प्रेषित किया जा चुका है। इसभूमि पर खेलो इण्डिया योजनान्तर्गत विभिन्न खेलों की अधोसंरचना निर्माण के अर्न्तगत एथलेटिक्स ट्रेक एण्डफिल,फुटबाल ग्राउण्ड, एस्ट्रोटर्फ हाकी का मैदान, बाउण्ड्रीवाल,कर्मचारियों के अवास निर्माण एवं कमर्शियल कक्षों का क्च्त् तैयार कराने का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।
यह प्रस्ताव काफी समय से संचालनालय / मंत्रालय में लंवित हैं।जिले की जनता जनजाति बाहुल्य है और उनमें खेलों में प्रतिभा होती है जो कि समय-समय पर प्रदर्शित होती रही है यदि उन्हें अच्छा प्रशिक्षण मिलता है तो वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्पधाओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
कृपया खेलो इण्डिया योजना अथवा खेल विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत उक्त फुटबाल अकादमी एवं खेलों की सुविधाओं का निर्माण कार्य कराने का अनुरोध किया।

सांसद की पीडब्ल्यूडी व जिले के प्रभारी मंत्री से मुलाकात

जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-सांसद बंटी विवेक साहू ने लोक निर्माण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह से मुलाकात की,सांसद ने ग्राम पंचायत टेमरू जनपद पंचायत जुन्नारदेव जिला छिन्दवाड़ा में सोनभद्रा नदी पर पुलिया निर्माण कराने की मांग की।सांसद ने जिले के प्रभारी मंत्री और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को अवगत कराया कि लोकसभा क्षेत्र छिन्दवाड़ा- पान्ढुर्ना के जनजाति बाहुल्य ग्रामीण अंचल कूकरपानी जुन्नारदेव का प्रवास कर रात्रि विश्राम भी किया गया था। इस प्रवास में मुझे छात्रों एवं उनके पालकों द्वारा अनुरोध किया गया था कि ग्रामवासियों एवं छोटे-छोटे बच्चों को सोनभद्रा नदी को पार करके आना-जाना पड़ता एवं नदी में पानी होने की वजह से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।बच्चों एवं ग्रामवासियों के साथ में 1 कि.मी. पैदल चलकर नदी पार किया और देखा कि वहॉं की स्थिति बहुत खराब है। मैं स्वंय घुटनों तक पानी में चल कर गया।
सांसद ने लोकनिर्माण मंत्री से कहा कि नदी पर पुलिया निर्माण की अति आवश्यकता है।
सांसद ने प्रभारी मंत्री से ग्राम पंचायत टेमरू की सोनभद्रा नदी पर शीघ्र पुलिया निर्माण कराने का अनुरोध किया।