जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-सांसद बंटी विवेक साहू ने सिंगोड़ी भाजपा मंडल के अंतर्गत 6 गांवों में विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए अपनी सांसद निधि से 10 लाख स्वीकृत किये है। जिसके तहत ग्राम बांका मुकासा,चिमौआ, तेंदनीमाल,बेरबन,मंदानगढ़ एवं सिंगोड़ी में विभिन्न निर्माण कार्य कराये जायेंगे।

उल्लेखनीय है कि सांसद बंटी विवेक साहू के सिंगोड़ी प्रवास के दौरान ग्रामीणों द्वारा उनके गांवों में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग की गई थी।जिसके आधार पर सांसद बंटी विवेक साहू ने विधायक कमलेश शाह,भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव एवं सिंगोड़ी मंडल अध्यक्ष सोनू सरसवार की अनुशंसा पर ग्राम बांका मुकासा में चबूतरा निर्माण के लिए 5 लाख,ग्राम चिमौआ में रंगमंच निर्माण के लिए 1 लाख,तेंदनीमाल में रंगमंच निर्माण के लिए 1 लाख,ग्राम बेरबन में रंगमंच निर्माण के लिए 1 लाख,ग्राम मंदानगढ़ में रंगमंच निर्माण के लिए 1 लाख एवं सिंगोड़ी नागद्वारी चौक में रंगमंच निर्माण के लिए 1 लाख की राशि स्वीकृत की है।

सांसद श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणजनों को हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जायें। हम छिन्दवाड़ा और पांढुर्णा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। केन्द्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से छिन्दवाड़ा और पांढुर्णा में ट्रिपल इंजन की सरकार काम कर रही है। मैं मंत्रियों एवं अधिकारियों से निरंतर संपर्क करते हुए छिन्दवाड़ा और पाण्ढुर्णा के विकास के लिए प्रयास कर रहा हूं। हमें केन्द्र एवं राज्य सरकार से विकास के लिए सहयोग भी मिल रहा हैं। ग्राम सिंगोड़ी मंडल के 6 गांवों में राशि स्वीकृत करने पर समस्त ग्रामवासी और भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सांसद बंटी विवेक साहू का आभार व्यक्त किया है।