जनमत भास्कर भोपाल:-आज खुलेगा मोहन सरकार के बजट का पिटारा..आज पेश होगा मोहन सरकार का दूसरा बजट..बतौर वित्त मंत्री 7वी बार बजट पेश करेंगे जगदीश देवड़ा
बजट से पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने की पूजा अर्चना,भगवान का लिया आशीर्वाद…मीडिया से की चर्चा
मीडिया से चर्चा में बोले वित्त मंत्री…GYAN पर आधारित होगा बजट साथ ही किसान,युवा व महिला सहित सभी वर्गों का रखा गया है ध्यान..बजट से प्रदेशवासियों को काफी उम्मीदें,जनता पर नही बढ़ेगा अतिरिक्त बोझ
बजट पेश होने से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मीडिया से बोले,निराशाजनक ही होगा बजट….वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा प्रदेश पहले से ही कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है अब और कर्ज लेने की तैयारी कर रही सरकार,बजट में कुछ भी नया नही होगा