जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा जिले में प्रदूषण रहित होली मनाने के लिये लकड़ी के कम उपयोग के लिये आमजन को प्रोत्साहित किये जाने के उद्देश्य से गौशालाओं में बनने वाले कण्डे एवं गौकाष्ठ के विक्रय किये जाने के लिये निर्देशित किया गया है।इसी परिप्रेक्ष्य में उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा अवगत कराया गया कि कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में जिले की गौशालाओं बाहुबली जीवरक्षा संस्थान मेघासिवनी एवं संत आशाराम गौशाला खजरी द्वारा 13 मार्च 2025 को कलेक्टर कार्यालय छिंदवाड़ा के सामने वाले मैदान में एवं पोला ग्राउण्ड छिंदवाड़ा में गौशालाओं द्वारा निर्मित कण्डे एवं गौकाष्ठ का विक्रय स्टॉल लगाकर किये जाने के लिये निर्देशित किया गया है।