जनमत भास्कर छिन्‍दवाड़ा:- कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अग्रिम कुमार के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय ऑलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य स्तरीय ऑलंपियाड प्रतियोगिता के लिये जिले के 7 प्रतिभागियों का चयन हुआ। दल प्रमुख जनशिक्षक अनिल सूर्यवंशी के साथ बालक जवाहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा के कक्षा 7वीं के मोहम्मद जशीम मंसूरी, प्राथमिक शाला कुरचाढाना चौरई की कक्षा 4थी की कुमारी अंशिका वर्मा, शासकीय माध्यमिक शाला सौंसर की कक्षा 8वी की कुमारी मेघना मेहत्रे,माध्यमिक शाला जुन्नारदेव की कक्षा 5वीं की कुमारी निहारिका ठाकुर, माध्यमिक शाला कन्या आश्रम जुन्नारदेव की कक्षा 6वीं की कुमारी राजकुमारी दर्शमा, माध्यमिक शाला झीलपिपरिया तामिया की कक्षा 2री की छात्रा कुमारी आराध्या नागवंशी,माध्यमिक शाला लोटिया तामिया के कक्षा 3री के छात्र ओमप्रकाश कुडोपा एवं मार्गदर्शी शिक्षक तथा अभिभावकों ने 20 एवं 21 मार्च 2025 में राज्य स्तर पर भोपाल में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें राज्य स्तर पर माध्यमिक शाला जुन्नारदेव की कक्षा 5वीं की अंग्रेजी ऑलंपियाड में कुमारी निहारिका ठाकुर ने तृतीय स्थान पर रहकर जिले का नाम गौरान्वित किया है।

राज्य स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा छात्रा को पुरस्कृत किया गया। इस उपलब्धि पर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह,सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार,जिला परियोजना समन्वयक जे.के. इडपाचे,संकेत जैन एवं सहायक जिला परियोजना समन्वयक भानु गुमास्ता सभी एपीसी एवं बीआरसी द्वारा शुभकामनायें प्रेषित की गई हैं।