जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-अयोध्या राम मंदिर मामले से चर्चा में आए प्रसिद्ध अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन 11 अप्रैल को छिंदवाड़ा आएंगे।इस दौरान वे सकल जैन समाज छिंदवाड़ा के तत्वावधान में आयोजित धर्म सभा में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे।भगवान महावीर स्वामी के 2624 वे जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर यह धर्म सभा तारण भवन प्रांगण छोटी बाज़ार में आयोजित होगी। 11 अप्रैल शुक्रवार को रात 8 बजे होने वाली सभा में विष्णु शंकर जैन भगवान महावीर जी की अहिंसा और सनातन संस्कृति पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। महोत्सव समिति के संयोजक विशाल जैन ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि धर्मसभा में विष्णु शंकर जैन के साथ अन्य वक्ता भी मौजूद रहेंगे। श्री जैन हिन्दू धार्मिक आस्था के प्रमुख केन्द्र अयोध्या स्थित राम मंदिर, ज्ञानवापी,मथुरा और संभल के धार्मिक विवादों में हिन्दू पक्ष की पैरवी कर रहे हैं।
अहिंसा दौड़ का आयोजन कल 6 अप्रैल को
जन्म कल्याणक महोत्सव के अंतर्गत कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार सुबह 6 बजे से अहिंसा दौड़ छोटी बाजार से शुरू होगी जो गोलगंज, फव्वारा चौक,इंदिरा तिराहा, अंबेडकर चौक से होकर गुलाबरा जैन मंदिर पहुंचेगी। भगवान महावीर जी के सिद्धांत अहिंसा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित दौड़ में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल होंगे।