जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-श्री केसरी नंदन हनुमान मंदिर दुर्लभ एवं दर्शनीय अयोध्या के बाद द्वितीय पूर्वमुखी प्राचीन हनुमान मंदिर के नाम से चर्चित है जो कि तिलक मार्केट रेलवे स्टेशन रोड में स्थित है। मंदिर की मान्यता ऐसी है कि मंदिर में जो भी भक्त मंगलवार को अर्जी लिखकर केसरी नंदन हनुमान को समर्पित करते हैं उन भक्तों की मन्नत इस मंदिर में पूरी होती है और मन्नत पूरी होने के पश्चात नारियल की तोरण बनाकर बांधी जाती है,शनिवार को मनोकामना भंडारे और महाआरती का आयोजन कराया जाता है।श्री हनुमान जन्मोत्सव के दिन भी श्री केसरी नंदन हनुमानजी अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने के लिये हनुमान जन्मोत्सव तक जनसुनवाई करेंगे।कार्यक्रमों के अंतर्गत 11 अप्रैल से अखंड रामायण पाठ प्रारंभ होगा,12 अप्रैल को श्री केसरी नंदन हनुमानजी का ब्रह्ममुहूर्त में महाअभिषेक किया जायेगा एवं राम दरबार मंडल रजोला द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी तत्पश्चात अखंड रामायण समापन हवन पूजन एवं कन्या भोजन के साथ श्री केसरी नंदन हनुमानजी एवं अन्य देवी देवताओं को महाप्रसाद का भोग लगाकर जन सहयोग से 45 क्विंटल से भी अधिक का महाविशाल भंडारा एवं महाप्रसाद वितरण सुबह 11:30 बजे से प्रारंभ किया जाएगा।मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों से तन मन धन एवं खाद्य सामग्री देकर सहयोग करने एवं समस्त श्रद्धालु भक्तगणों को कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।श्री हनुमान जन्मोत्सव के दिन भी भक्त अपनी समस्या निराकरण हेतु आवेदन प्रार्थना पत्र केसरी नंदन जी को सौंप सकेंगे।