जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-नगर निगम छिंदवाड़ा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) बीएलसी घटक के अंतर्गत राशि प्राप्त करने के बावजूद मकान निर्माण न करने वाले हितग्राहियों पर कार्रवाई का क्रम जारी है।
पूर्व में 106 हितग्राहियों के विरुद्ध तहसीलदार के माध्यम से राजस्व रिकवरी प्रमाणपत्र (आरआरसी) जारी कर कड़ी कार्यवाही की गई थी।इसी सिलसिले में मंगलवार को तहसीलदार के समक्ष 28 हितग्राहियों की पेशी आयोजित की गई।
इस दौरान 1 हितग्राही ने योजना की पूर्ण राशि वापस कर दी। 2 अन्य हितग्राहियों ने अपने खातों में पूरी राशि होना बताया और राशि वापसी हेतु निकाय को आवेदन प्रस्तुत किया। वहीं 8 हितग्राही उपस्थित हुए,जिन्हें राशि वापसी हेतु 7 दिवस का समय प्रदान किया गया।शेष 17 हितग्राही अनुपस्थित रहे, जिनकी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा एकत्रित कर कुर्की की कार्रवाई हेतु आदेश पारित किए गए। पेशी की कार्यवाही पूर्ण कराने हेतु नगर निगम की ओर से लोकेश शर्मा एवं पूनम मालवीय उपस्थित रहे।
नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने कहा कि
“शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना का दुरुपयोग करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।जिन हितग्राहियों ने योजना की राशि प्राप्त की है, वे समय पर मकान निर्माण कार्य पूर्ण करें,अन्यथा उनकी संपत्ति कुर्क कर वसूली की जाएगी।”




