जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:- प्रदेश की भाजपा सरकार में दिन प्रतिदिन महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार,अनाचार व दुराचार की घटनाओं को उजागर करने व महिलाओं के प्रति असंवेदनशील भाजपा सरकार को जगाने के लिये कांग्रेस का “बेटी बचाओ”अभियान दो अक्टूबर से एक साथ सम्पूर्ण जिले में प्रारंभ होगा।प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में पृथक-पृथक दिवसों में जिला मुख्यालय व ब्लॉक मुख्यालयों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार जिले में महिला सुरक्षा अभियान के माध्यम से जिले में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों को उजागर करना और सरकार को उनकी सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार बनाना है। दिनांक 2 अक्टूबर को जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी चौक (फव्वारा चौक) से “बेटी बचाओ”अभियान का शुभारंभ होगा।प्रथम दिवस स्पीक अप कार्यक्रम के माध्यम से सभी कांग्रेसजन बेटियों के साथ हो रहे अन्याय एवं अत्याचार के खिलाफ समाज को जागृत करने हेतु अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करेंगे एवं अत्याचार से पीड़ित बहन-बेटियों के परिवार से मिलकर उनकी भावनाओं को कांग्रेसजन स्वयं आमजन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।कांग्रेस जिलाध्यक्ष के द्वारा कांग्रेस के सभी ब्लॉक अध्यक्षों को “बेटी बचाओ”अभियान के समस्त कार्यक्रमों के आयोजन हेतु निर्देशित किया जा चुका है।
पांच अक्टूबर को मशाल जुलूस
जिले की बेटियों की सुरक्षा हेतु युवक कांग्रेस जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक मुख्यालयों पर मशाल जुलूस का आयोजन करेगी एवं इस मशाल जुलूस के माध्यम से आम जनता को साथ लेकर सरकार को महिला सुरक्षा के मुद्दे पर शांतिपूर्वक तरीके से चेताया जायेगा।
सात अक्टूबर को कैंडल मार्च
बेटियों की सुरक्षा के लिये जिला महिला कांग्रेस द्वारा जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक मुख्यालयों पर गरबा पंडालों के समीप कैंडल मार्च आयोजित किये जायेंगे।इस मार्च के माध्यम से प्रदेश की आम जनता को साथ लेकर सरकार को महिला सुरक्षा के मुद्दे पर शांतिपूर्वक तरीके से चेताया जायेगा।
8 अक्टूबर को ब्लॉक स्तरीय उपवास व कन्या पूजन
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 8 अक्टूबर को सभी ब्लॉकों में उपवास और कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।जिसमें बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध एवं उन्हें सुरक्षा मिले इस हेतु समाज को जागृत किया जावेगा।
14 अक्टूबर को बेटी बचाओ ज्ञापन
जिला मुख्यालय सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों में महिला सुरक्षा हेतु सम्बंधित जिम्मेदार अधिकारी को महिला सुरक्षा एवं जिम्मेदारियों के संबंध में ज्ञापन सौंपा जायेगा।
प्रदेश स्तरीय उपवास कार्यक्रम
दिनांक 16 अक्टूबर को भोपाल में प्रदेश स्तरीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस,ब्लॉक कांग्रेस, विधायक,पूर्व विधायक सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,मोर्चा संगठन,विभाग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व पदाधिकारीगण सम्मिलित होंगे।
छिन्दवाड़ा बंद
जिले में हो रहे महिलाओं के साथ अत्याचार व दुराचार की घटनाओं को रोकने के संबंध में सरकार द्वारा उचित कदम नहीं उठाये गये तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मप्र बंद के आव्हान पर छिन्दवाड़ा बंद किया जावेगा।