जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-प्रदेश स्तरीय रात्रि काम्बिंग गश्त के संबंध में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार एवं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जिले में अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ व अवैध कार्यो में संलिप्त अपराधियों तथा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं फरार वारंटियों को पकडने/कानून व्यवस्था बनाये रखने,आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा मनीष खत्री द्वारा विशेष मुहीम चलाई जा रही है,जिसमें आज दिनाँक 10/11/24 की रात्रि काम्बिग गस्त के दौरान छिन्दवाडा पुलिस ने 07 पुलिस टीम व 01 तकनीकी टीम सहित कुल 08 टीम गठित की गई।महाराष्ट्र बार्डर से जुडे थाना क्षेत्र बिछुआ व मोहखेड में जिला पांढुर्णा पुलिस के सहयोग से नाके (पुलिस चेकिंग बेरियर) लगाये गए । इस दौरान छिंदवाड़ा पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों के साथ मय पुलिस बल के छिंदवाड़ा शहर एवं देहात क्षेत्र में कॉम्बिंग गश्त किया गया। कॉम्बिंग गश्त अनुभागवार पुलिस बल को अलग – अलग स्थानों पर एकत्रित किया जाकर राजपत्रित अधिकारियों द्वारा पुलिस बल को ब्रीफ किया गया उसके बाद अलग – अलग क्षेत्रो में कॉम्बिंग गश्त के लिये रवाना किया।पुलिस टीम द्वारा स्थायी/गिरफ्तारी वारंटियो की धरपकड़ हेतु प्रत्येक थाने में गठित की गई पुलिस टीमों द्वारा वारंटियो को पकडने व गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए एक ही रात्रि में औचक नाईट काम्बिंग ऑपरेशन चलाकर पुलिस टीमों द्वारा 06 स्थाई व 74 गिरफ्तारी इस प्रकार कुल 80 वारंटियो को दबिश/घेराबंदी/नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

जिलें में सर्वाधिक वारंट की तामीली के क्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चौरई सौरभ तिवारी के नेतृत्व में थाना चौरई द्वारा सर्वाधिक वारंट तामील किया गया, जिसमे 11 गिरफ्तारी वारंट,01 स्‍थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया व
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरवाडा रविन्‍द्र मिश्रा के नेतृत्‍व मे थाना अमरवाडा द्वारा 07 गिरफ्तारी वारंटी व 01 स्‍थायी वारंटियो को गिरफ्तार किया,नगर पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा अजय राणा के नेतृत्‍व में थाना कुण्‍डीपुरा द्वारा 08 गिरफ्तारी वारंटियो को गिरफ्तार किया, सभी गिरफ्तार वारंटियो को न्यायालय पेश किया जाता हैं उक्‍त सभी टीमों के द्वारा किया गया कार्य सराहनीय/महत्वपूर्ण है।

आपराधिक गतिविधियो में संलिप्त व्यक्तियो/जिले के गुंडा /निगरानी बदमाश,जिला बदर के अपराधियों,जेल से रिहा आरोपियों,कबाड़ियो को काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीम द्वारा सघनता से चेक किया गया व गुम इंसानो (व्यक्तियों) की दस्तायाबी की गई,जिसमें 114 गुंडा बदमाश, 83 निगरानी बदमाश,13 जिला बदर के अपराधियों,12 जेल से रिहा,49 कबाड़ियो को चेक कर थाना रिकार्ड में इंद्राज किया गया तथा थाना क्षेत्र में विगत दिनो गुम हुए व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा तलाश की गई जिसमें 03 गुम इंसान को दस्तयाब किया गया।

पुलिस टीमों द्वारा इस अभियान के दौरान कई सक्रिय बदमाशो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई साथ ही गुण्डों एवं हिस्ट्री शीटरों के रिकार्ड को अपडेट किया गया। शहर व देहात क्षेत्र की गली मोहल्लो में घूमकर पुलिस ने गुण्डे बदमाश,जेल से रिहा आरोपियो की धरपकड़ की । पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा द्वारा जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से यह कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी हैं । पुलिस टीमों द्वारा गुण्डो एवं बदमाशों के घर – घर जाकर उनकी जानकारी ली गई,चैकिंग के दौरान प्रत्येक गुण्डा,बदमाश को चेतावनी भी दी गई कि यदि वह किसी भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता हैं तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी । जेल से रिहा होकर आये आरोपियो को भी चेक किया गया । अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा की गई यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।