जनमत भास्कर छिंदवाड़ाः-प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जनजागरण मंच द्वारा युग पुरूष श्री स्वामी विवेकानन्द जयंती के शुभ अवसर पर एवं स्व.श्री जयचंद जी जैन की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता के ग्राउंड का भूमिपूजन दिनांक 05 जनवरी रविवार को सुबह 9.30 बजे स्थानीय पोला ग्राउंड में आयोजित किया गया है।यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष पोला ग्राउंड (दशहरा मैदान) में आयोजित होते चली आ रही है।इस प्रतियोगिता के आयोजन का यह 34 वां वर्ष है।मंच द्वारा यह प्रतियोगिता दो चरणों में सम्पन्न की जाती है । प्रथम चरण 9 एवं 10 जनवरी जिला स्तर पर और द्वितीय चरण 11 एवं 12 जनवरी को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाती है । अखिल भारतीय प्रतियोगिता में विजेता टीम को 1 लाख 1 रुपये का पुरस्कार दिया जाता है,यह पुरस्कार स्व. श्री भगवानदीन जी राय नगर पटेल की स्मृति में उनके पुत्र राम राय की ओर से दिया जाएगा और उपविजेता टीम को 50 हजार 1 रुपये का पुरस्कार दिया जाता है । तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार क्रमशः 15001-15001 रुपये प्रदान किया जावेगा साथ ही बेस्ट केचर एवं बेस्ट रेडर को भी इस अवसर पर इनाम प्रदान किया जाएगा एवं इसी प्रकार जिला स्तर पर विजेता टीम को 15 हजार 1 रुपये का पुरस्कार स्व.श्री बालमुकुन्द गुप्ता के स्मृति में उनके पुत्र मनोज गुप्ता द्वारा प्रदान किया जाएगा।उपविजेता टीम को 10 हजार 1 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जावेगा साथ ही दो सांत्वना पुरस्कार तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर रहने वाली टीम को प्रदान किए जाएंगे साथ ही प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु 6 जनवरी सोमवार को सायं 6 बजे स्थानीय पोला ग्राउंड के मंच पर तृतीय एवं अंतिम व्यवस्था बैठक आयोजित की गई है जिसमें व्यवस्थाओं का वितरण का दायित्व मंच के कार्यकर्ताओं को सौंपा जाएगा।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए मंच के संयोजक रमेश पोफली अधिवक्ता ने सभी कार्यकर्ता बंधुओं को दोनों कार्यक्रमों में पहुंचने हेतु विनम्र आग्रह किया है । प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु सभी कबड्डी प्रेमी बंधुओं एवं जिले के नागरिक बंधुओं से 9 जनवरी से 12 जनवरी तक होने वाले इस आयोजन में खेल का आनंद लेने के लिए मैदान पर पहुंचने का विनम्र आग्रह भी इस विज्ञप्ति के माध्यम से किया गया है।