जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-जिला हॉकी संघ द्वारा सांसद खेल महाकुंभ के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस ग्राउण्ड में हॉकी संघ के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बैस,श्रीमती गरिमा दामोदर,जगेन्द्र अलडक, अंकित सोलंकी,बलराम यादव,मुक्कू लालवानी,नितिन रघुवंशी एवं मानक पटेल की विशेष उपस्थिति में सम्प्पन हुआ।जिला हॉकी संघ के सचिव सारिक सिद्दीकी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले की आठ टीमें भाग ले रही है,यह प्रतियोगिता नाक आउट पद्धत्ति से कराई जा रही है।खेले गए मैच के दौरान फ्रेंड्स क्लब ने अमरवाड़ा को 4-1से पराजित किया वहीं दूसरे मैच में क्रिस्चियन क्लब ने अली स्टार को 6 -0 से पराजित किया ।
कल 17 जनवरी को स्पर्धा के दोपहर 2 बजे से दो मैच खेले जाएंगे । कार्यक्रम में विशेष रूप से हॉकी संघ उपाध्यक्ष जावेद खान,नईम खान , सिराज खान,फरदीन अली,शेख शकील सहित हॉकी संघ के पदाधिकारि,हॉकी क्लबो के खिलाड़ी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जावेद खान ने किया।