श्री बड़ी माता मंदिर के नवनिर्माण को मिली श्री वैष्णो देवी मंदिर के महंत की मंगलकामनाएं
जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-नगर के छोटी बाज़ार स्थित श्री बड़ी माता नवनिर्माण का कार्य प्रगति पर है। इसी तारतम्य में मंदिर के अन्य भागों के निर्माण हेतु पुराने गर्भगृह का कार्य अब चालू होने जा रहा है। जिसमें मंदिर ट्रस्ट का हर कार्य शास्त्र सम्मत तरीके से किया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 5 फरवरी से 9 फरवरी तक जीर्णोद्धार चालन विधि कार्यक्रम के तहत् श्री बड़ी माता स्वयंभू प्रकट मूर्ति को छोड़कर अन्य माता प्रतिमाओं का स्थानांतरण किया जा रहा है। इसी विषय को लेकर मंदिर ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी गौरव सोनी का माघ मास की गुप्त नवरात्रि जम्मू के कटरा में स्थित साक्षात् तीन शक्तियों की प्रतीक वैष्णो देवी जी मंदिर के दर्शन हेतु जाना हुआ। जिसमें मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित श्रीधर बाबा जी के वंशज पंडित श्री भजनीक जयपाल पिंटू जी से भेंट मुलाकात हुई। पुरोहित जी को मंदिर नवनिर्माण कि संपूर्ण जानकारी दी गई। वहीं श्री बड़ी माताजी छायाचित्र और चुनरी भेंट की गई। उक्त सभी बातों को ध्यान से सुना गया और पुजारी जी ने इस मंदिर नवनिर्माण को माताजी निज सहायक बन कर वैष्णो माता जी का आशीर्वाद इस मंदिर नवनिर्माण को मिलेगा ऐसी कामना की और बताया कि बड़ी माता मंदिर के नवनिर्माण का हर कार्य निर्विघ्न रूप से संपन्न होगा। मंदिर ट्रस्ट के सचिव राजू चरणागर ने महंत जी की इन मंगलकामनाओं को माताजी का शुभाशीष बताया और कहा कि ये शुभकामनाएं हमारे कार्यों को गति प्रदान करेगी,उन्होंने पुरोहित जी का आभार भी प्रकट किया है।

परिचालन विधि पूजन हेतु सोमपुरा बंधुओं का हुआ आगमन
मंगलवार को श्री बड़ी माता मंदिर नवनिर्माण के आर्किटेक्ट आशुतोष सोमपुरा,वेंडर धीरेन्द्र भाई सोमपुरा,इंजीनियरिंग हिरेंद्र सोमपुरा का आगमन हुआ।इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में मंदिर निर्माण के कार्यों की पूर्ण विवेचना की गई। हर एक नवनिर्माण के कार्यों को सोमपुरा बंधुओं ने अच्छे से समझाया और अपने कार्यों में डिजाइन वर्क सुंदरता,भव्यता,दिव्यता,शास्त्र संबंध का महत्वपूर्ण रूप से रखा गया है। सोमपुरा बंधुओं ने बताया श्री बड़ी माता नवनिर्माण से हमारा अटूट लगाव बन गया है। जिसमें हम मां के सेवक स्वरूप कार्य कर रहे हैं। साथ ही खुशखबरी जानकारी दी जिसमें राम मंदिर के आर्किटेक्ट दादा सी बी सोमपुरा को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित करने हेतु केंद्र सरकार ने घोषणा भी की गई है। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष सोनी,मंदिर ट्रस्ट के इंजीनियर हरिओम चौरसिया ने सोमपुरा बंधुओं परिवार अकल्पनीय के कार्यों के प्रति अपना आभार प्रकट किया गया।

आज से प्रारंभ होगी जीर्णोद्धार चालन विधि
श्री बड़ी माता मंदिर गर्भगृह स्थानांतरण कार्यक्रम की कल 5 फरवरी से शुरुआत होगी। जिसमें इस पूजन को मुख्य रूप से मंदिर के पुरोहित पंडित रामलाल तिवारी के सुपुत्र रूपेश तिवारी,राजा तिवारी जो कि शंकराचार्य जी के शिष्य भी हैं साथ ही काशी से आ रहे वेदाचार्य ब्राह्मण भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मिलित हो रहे हैं। इसके साथ ही कल प्रातः काल से ब्रह्म मुहूर्त में कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। जिसमें माताजी का स्नान अभिषेक,अर्चन,मंत्रोच्चारण, श्रृंगार,प्रातः कालीन आरती के साथ शुरुआत की जाएगी। इसके साथ कल अष्टमी नवमी तिथि के अनुसार राजोपचार विशेष पूजन जिसमें दश विधि स्नान,गणेश पूजन,मंडल पूजन,गौ दान,अग्रि स्थापन , नवग्रह पूजन,ब्राह्मण पूजन के साथ दिन में महिला मंडलों की भजन प्रस्तुति संपूर्ण दिन के कार्यक्रमों को किया जाएगा। आप समस्त भक्तों को सूचित किया जाता है 5 और 6 फरवरी को 56 भोग घर के पकवान माता को बिना लहसुन प्यास शुद्ध सात्विक व्यंजन अर्पित करे।आरती के पर्व कल अपने अपने घर से आरती सजा के लावे दीपक थाल जिसमें साथ ही संध्या काल में विशेष आरती रात्रि 8 बजे सामूहिक रूप से आरती की जाएगी एवम् रात्रि में 9 बजे से रामायण मंडल के द्वारा विशेष भजन प्रस्तुति की जाएगी। आप समस्त भक्तगण मंदिर ट्रस्ट के कार्यक्रमों में सादर आमंत्रित हैं।