छिन्दवाड़ा व पांढुर्णा जिला एनएसयूआई की बैठक में हुए सम्मिलित
जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:- छात्र शक्ति ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति व देश का भविष्य है।विद्यार्थियों का भविष्य ही देश,प्रदेश,जिले व नगर से लेकर कस्बों का भविष्य तय करता है किन्तु विगत कुछ वर्षों से मप्र की भाजपा सरकार में शासकीय भर्तियों में हो रहे घोटाले,प्रश्न पत्रों का लीक होना छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रहा है।छात्राओं का विश्वास भी शासकीय भर्तियों से उठ रहा है।किस तरह छात्र-छात्राओं के भविष्य से सरकार खिलवाड़ कर रही यह बात उन तक पहुंचानी नितांत आवश्यक है। उक्त उदगार जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने छिन्दवाड़ा व पांढुर्णा जिला एनएसयूआई की शिकारपुर कमलकुंज में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
पूर्व सांसद नकुलनाथ ने आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय व महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के संज्ञान में यह बात लानी बेहद आवश्यक है कि भाजपा सरकार ने शासकीय भर्तियां छात्र-छात्राओं को रोजगार दिलाने के लिए नहीं बल्कि घोटाले व गबन करने के लिए लाई है उन्होंने अपने उदबोधन में आगे कहा कि एनएसयूआई विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो बुद्धि व विवेक के साथ युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना को जगा रहा है साथ ही छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठता है। छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिले के उपस्थित एनएसयूआई के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि छात्रहित में लगातार कार्य करें।
छात्र-छात्राओं तक पहुंचाए स्किल सेंटर की जानकारी
अपने सारगर्भित उदबोधन में नकुलनाथ ने कहा कि जिले के समस्त विद्यालय अथवा महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों तक जिले में संचालित स्किल सेन्टर की जानकारी पहुंचाएं ताकि संस्थागत पढ़ाई पूरी करने के उपरांत वे तकनीकी शिक्षा से जुड़कर अविलम्ब रोजगार अथवा स्वरोजगार से जुड़े। विदित हो कि पूर्व सीएम कमलनाथ एवं नकुलनाथ के प्रयासों से जिले में संचालित हो रहे स्किल सेन्टरों से तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर युवा रोजगार एवं स्वरोजगार से निरंतर जुड़ रहे हैं।
एनएसयूआई चलाएगी सदस्यता अभियान
छिन्दवाड़ा जिला एनएसयूआई प्रभारी राकेश माहोरे, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर एवं पांढुर्णा जिला एनएसयूआई अध्यक्ष जिम्मी टाकभवरे ने संगठन की गतिविधियों से अवगत कराते हुए कहा कि एनएसयूआई के द्वारा जल्द ही छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्ना जिले में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। कॉलेजों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को एनएसयूआई की रीति-नीति एवं कमलनाथ एवं नकुलनाथ की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाएगा।उपस्थित पदाधिकारियों ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिससे युवा सीधे छात्र संगठन से जुड़ेंगे एवं नकुलनाथ से संवाद स्थापित कर सकेंगे।
बूथ पर मजबूत होगी छिन्दवाड़ा व पांढुर्णा युवक कांग्रेस की टीम…युकां की बैठक में सम्मिलित हुए नकुलनाथ
जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:- जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार शिकारपुर कमलकुंज में छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्णा जिला युवक कांग्रेस की आयोजित बैठक में उपस्थित हुए।बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने युवाओं को संगठित होकर बूथ स्तर तक टीम तैयार करने अर्थात बूथ को मजबूत करने पर जोर दिया,उन्होंने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि युवक कांग्रेस ही युवाओं का नेतृत्व करती है,इसीलिये युकां की सक्रिय भागीदारी नितांत आवश्यक है।
पूर्व सांसद नकुलनाथ ने आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय व पांढुर्णा जिला मुख्यालय के साथ ही ब्लॉक स्तर पर भी युवक कांग्रेस की सशक्त टीम भविष्य में दिखाई देनी चाहिए इसके लिए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पूरी निष्ठा व सक्रियता के साथ ब्लॉकों में पहुंचकर युवाओं को जोड़ने के साथ ही बूथ स्तर पर संगठन को विस्तार देने हेतु निर्देशित किया गया।उपस्थित छिन्दवाड़ा व पांढुर्णा जिला युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने नकुलनाथ के समक्ष 20 हजार युवाओं को युवक कांग्रेस से जोड़ने का संकल्प लिया।युकां के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए कहा कि युवक कांग्रेस के द्वारा आने वाले समय में क्षेत्रीय मुद्दों पर केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन व धरना प्रदर्शन किए जाएंगे।
युवाओं के हाथों में नहीं रोजगार ऐसी है भाजपा की सरकार
आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए नकुलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार की पहचान महंगाई व बेरोजगारी से है,जिस पर भाजपा कभी बात नहीं करती।देश व प्रदेश में शिक्षित युवा रोजगार के लिए भटक रहा,किन्तु उन्हें शासकीय क्षेत्र की बात तो दूर निजी क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर प्राप्त नहीं हो रहे। उन्होंने युकां के पदाधिकारियों से कहा कि युवाओं के बीच बेरोजगारी सबसे बड़ा विषय है।नकुल नाथ ने ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करते हुए युवक कांग्रेस को जिला मुख्यालय से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत करने हेतु मूलमंत्र दिए।
आयोजित बैठक में छिन्दवाड़ा युवक कांग्रेस प्रभारी एकलव्य अहके,जिला अध्यक्ष गोलू पटेल,पांढुर्ना जिला युवक कांग्रेस प्रभारी पंकज दातकर, अध्यक्ष ज्ञानेश्वर गावंडे सहित उमेश चौहान,अंकित पांडे, राजा दुबे,भूपेन्द्र पटेल,आनंद पटेल,टीकू साहू,मुकुल दुबे, अंकित मंगरोले,रिंकू पटेल, गोविंद उइके,राजेश,जय कुमार,राजदीप साहू,देवेन्द्र ठाकुर,लोकेश डेहरिया,मोनू डेहरिया,अंकित चौरसिया, आकाश पवार,योगेश रजनकर,दीपक चौरे,शुभम रघुवंशी,गौरव पराते व जगदम्बा वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।