जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:- भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार “सेवा पखवाड़ा” अंतर्गत “स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार” अभियान का आगाज कल से होने जा रहा है,जो 2 अक्टूबर तक चलेगा।इस राष्ट्रीय अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के धार जिले से करेंगे।इसी कड़ी में कल छिन्दवाड़ा जिले सहित प्रदेश के आठ जिलों में जिला स्तरीय मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है।छिंदवाड़ा में यह जिला स्तरीय “विशाल स्वास्थ्य शिविर”शहर के पोला ग्राउंड में आयोजित किया गया है, जिसका शुभारंभ प्रदेश के लोक निर्माण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह करेंगे।

10 हज़ार महिलाओं की जांच का लक्ष्य

मेगा हेल्थ कैंप में जिले भर की लगभग 10,000 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इसमें सिकल सेल,एएनसी चेकअप,हाई रिस्क प्रेग्नेंसी सहित अन्य जांचें शामिल रहेंगी,साथ ही आमजन भी विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

आयुष्मान कार्ड भी बनेंगे

शिविर में हितग्राहियों के लिए आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।जिनके पास कार्ड नहीं है,वे अपना आधार कार्ड और 2 पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाकर पंजीयन करा सकेंगे। साथ ही आयुष्मान कार्ड धारी हितग्राहियों से आगामी ट्रीटमेंट में सुविधा के लिए अपना कार्ड साथ लाने की अपील की गई है।

पंजीयन एवं दवाइयों की आपूर्ति के लिए काउंटर की अलग व्यवस्था

पंजीयन और दवाइयों के वितरण हेतु विशेष व्यवस्था की गई है।पंजीयन के लिए 10 काउंटर तथा दवाइयों की आपूर्ति हेतु अलग से काउंटर स्थापित किए गए हैं।

विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम रहेगी मौजूद

विशाल स्वास्थ्य शिविर’ में जनरल ओपीडी,महिला एवं गर्भवती जांच,शिशु रोग एवं टीकाकरण,मेडिसिन, मानसिक रोग, कान-नाक-गला,नेत्र,दंत, सर्जरी,किशोर-किशोरी उमंग क्लीनिक,आयुष विभाग, आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं महिला एवं बाल विकास विभाग जैसी सेवाएँ विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी।इनमें जिला अस्पताल,छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टर्स के साथ ही निजी अस्पतालों के डॉक्टर्स भी अपनी सेवाएं देंगे।

कैम्प में रक्तदान शिविर भी होगा आयोजित

स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें इच्छुक रक्तदाता गणों से रक्तदान में बढ़ – चढ़ कर सहभागिता करते हुए समाजसेवा और महादान की इस महत्वपूर्ण पहल में योगदान देने की अपील की गई है।