जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा अजय पाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग परासिया जितेन्द्र सिंह जाट द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में अंकुश लगाने एवं चोरी गई संपत्ति की बरामदगी करने निर्देशित किया गया था,जिस पर थाना चांदामेटा में पुलिस टीम गठित कर थाना क्षेत्र में विश्वनीय मुखबिर सूचना तंत्र सक्रिय कर लगातार पतासाजी के प्रयास किये गये जिससे पुलिस टीम द्वारा थाना चांदामेटा के अपराध क्रमांक 157/2025 धारा 303(2) BNS में चोरी गयी बुलट मोटर सायकिल रायल इन फील्ड कम्पनी की कीमती करीबन 1,50000 रूपये को आरोपी चंदू वर्मा,गोलू डेहरिया एवं अरमान खान निवासी चांदामेटा के द्वारा चोरी करने की सूचना पर आरोपी गोलू डेहरिया एवं अरमान खान को हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये एवं आरोपी अरमान खान के द्वारा बुलट मोटर सायकिल पेश करने पर विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया तथा थाना चांदामेटा के अपराध क्र. 232/2025 धारा 331(4), 305(ए) BNS के मामले में चोरी गये सोने चांदी के जेवर तथा अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की जो आरोपी चन्दू वर्मा,अरमान खान तथा गौतम कोलारे निवासी चांदामेटा के द्वारा चोरी करने की सूचना मिलने पर आरोपी अरमान खान एवं गौतम कोलारे को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये तथा चोरी गये सोने के जेवर मंगलसूत्र,झुमकी,नथनी कीमती 1,75000 पृथक पृथक पेश करने पर विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1:-अरमान पिता नजीम खान उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं. 21 मंगली बाजार चांदामेटा, थाना चांदामेटा

2:-गौतम उर्फ छोटू उर्फ भोपाली पिता बंटी कोलारे उम्र 22 साल निवासी वार्ड नं. 17 नागद्वारी मंदिर के पास भंडारिया थाना चांदामेटा

3:-गोलू उर्फ बृजेश पिता भगवानदास डेहरिया उम्म्र 19 साल निवासी वार्ड नं. 21 माता मोहल्ला मंगली बाज़ार चांदामेटा,थाना चांदामेटा

फरार आरोपी का नाम

चंदू वर्मा निवासी वार्ड नं. 20 पुराना चीफ हाऊस चांदामेटा, थाना चांदामेटा जिला छिन्दवाड़ा

जप्ती

एक बुलट मोटर सायकिल रायल इन फील्ट कीमती 150000 रूपये

सोने के जेवर 02 मंगलसूत्र, 01 जोडी कान की झुमकी, एक जोडी बच्ची के कान की बाली कीमती 175000..कुल जप्ती कीमती 325000 रूपये।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक ईश्वरी पटले थाना प्रभारी चांदामेटा,उनि. देवेन्द्र मसखरे,सउनि.रतिराम सिंह, सउनि,अमित यादव,प्रआर. 790 भदैय सिंह मरावी, प्रआर.514 रंजीत विचकर्मा, आर.641 निर्मल सिंह रघुवंशी, आर. 743 लक्ष्मण उड़के, आर.183 रूपेश हिंगवे,आर. 733 विपिन वासाडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।