जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक दिन दर्ज करते हुए,एडिफ़ाई स्कूल छिंदवाड़ा के निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. सुमित साहू ने एक ही दिन में अनेक उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया।
Maryland State University से मिली Ph.D. की उपाधि
24 अगस्त को डॉ.सुमित साहू को अमेरिका की प्रतिष्ठित Maryland State University द्वारा Doctor of Philosophy in Education (Ph.D.) की उपाधि से सम्मानित किया गया।यह डिग्री उनके वर्षों के शोध,समर्पण और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता है।
SA Indian School Award – 30th Edition में “Best Principal of the Year” का भी मिला अवॉर्ड
उसी दिन दिल्ली में आयोजित SA Indian School Award (30th Edition) में उन्हें “Best Principal of the Year” के सम्मान से भी नवाज़ा गया।यह पुरस्कार उनकी उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता, आधुनिक शिक्षा पद्धतियों को विद्यालय में सफलतापूर्वक लागू करने और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में योगदान के लिए दिया गया।
पैनलिस्ट और स्पीकर के रूप में विचार-विमर्श
24 अगस्त को आयोजित शैक्षणिक सम्मेलन में डॉ. साहू ने “आज के पाठ्यक्रम में भविष्य के कौशल को शामिल करना” विषय पर बतौर पैनलिस्ट एवं वक्ता (Panelist & Speaker) अपने विचार प्रस्तुत किए। इस सत्र में देशभर के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे। डॉ. साहू ने बताया कि किस प्रकार शिक्षा में भविष्य की ज़रूरतों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल स्किल्स,उद्यमिता, और समस्या-समाधान क्षमता को शामिल करना आज के समय की आवश्यकता है।

एडिफ़ाई स्कूल परिवार के लिए गौरव का क्षण
इन तीनों ऐतिहासिक उपलब्धियों ने न केवल डॉ. साहू की व्यक्तिगत पहचान को नई ऊँचाई दी है,बल्कि एडिफ़ाई स्कूल,छिंदवाड़ा और सम्पूर्ण क्षेत्र को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।विद्यालय परिवार ने उनके इस योगदान पर गहरी प्रसन्नता और गर्व व्यक्त किया है।

इस प्रकार 24 अगस्त का दिन शिक्षा जगत और एडिफ़ाई स्कूल के लिए अविस्मरणीय बन गया,जब डॉ. सुमित साहू ने एक ही दिन में अंतरराष्ट्रीय उपाधि,राष्ट्रीय पुरस्कार और अकादमिक मंच पर अपनी विद्वता का प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया,उनकी इन उपलब्धियों पर शिक्षा जगत से जुड़े विद्वानों व शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी हैं।




