जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-“स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार”अभियान के अंतर्गत दशहरा मैदान में आयोजित जिला स्तरीय मेगा हेल्थ कैंप एवं रक्तदान शिविर में शामिल होने छिन्दवाड़ा पहुंचे प्रदेश के लोक निर्माण एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छिन्दवाड़ा विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर जुबानी प्रहार किए।
जिला स्तरीय मेगा हेल्थ कैंप एवं रक्तदान शिविर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि आप लोग विश्वास रखिये जिन लोगों ने 45 सालों तक छिन्दवाड़ा को छला है,उनके दिन अब पूरे हुए,अब वो लौटकर आने वाले नही हैं…अब भारतीय जनता पार्टी,जिसको जनता ने दोनों हाथों से आशीर्वाद दिया है उसी भाजपा के कार्यकर्ता अब 20-25 सालों तक छिन्दवाड़ा की जनता की सेवा करते रहेंगे,विकास की गंगा बहाते रहेंगे,आपके पास घर घर आते रहेंगे…पहले तो केवल देखते थे उड़नखटोले से,हेलीकॉप्टर से और हवाई जहाज से नेता आये और चले गए लेकिन आज हमारे जनप्रतिनिधि पदयात्राएं कर रहे हैं,लोग पहली बार देख रहे हैं कि सांसद और विधायक उनके दरवाजे पर पहुंच रहे हैं,,ये है भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व और कार्यशैली…इसी नेतृत्व और इसी कार्यशैली व आपके आशीर्वाद के साथ छिन्दवाड़ा विकास के मार्ग पर आगे बढ़ता रहेगा।




