जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:–अनगढ़ हनुमान मंदिर मुख्य डाकघर के सामने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आज हरछट 25 अगस्त से 30 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक महामंडलेश्वर श्री नागेंद्र ब्रह्मचारी जी महाराज के मुखारबिंद से श्री कृष्ण कथा सत्संग कर भगवान कृष्ण के रंग में रंगकर बड़े ही हर्षौल्लास से आयोजन किया जा रहा है सदगुरु परिवार के साधकों एवं शिष्यों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम होगा आज प्रथम दिन श्री कृष्ण की कथा का महत्व बताते हुए महामंडलेश्वर श्री नागेन्द्र ब्रह्मचारी जी ने कहा कि मन को पवित्र करने का साधन है सत्संग जब हम सत्संग करते हैं तो हमारा मन अनेक जन्मों के संस्कार से जो मालिन हो जाता है वह पवित्र हो जाता है जब तक मन पवित्र नहीं होता तब तक सात्विक विचार मन में नहीं आते सत्संग करने से हमारे व्यवहार एवं विचार की शुद्धता होती है जिससे हम दूसरों के साथ कैसा व्यवहार करें इसका ज्ञान होता है श्री कृष्ण कथा में अनेक भक्तों के चरित्र हैं जिन्हें सुनने से हमें भविष्य में कैसे जीना चाहिए इसका ज्ञान होता है सभी भक्तों माताओं बहनों से निवेदन है कि श्री कृष्ण कथा एवं सत्संग में उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।